मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने किया ऐसा पोस्ट, अपने ही धर्म पर उठाए सवाल

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में चोट से ठीक होकर टीम इंडिया में वापसी की है. लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. इन सब के बीच मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां सुर्खियों में आ गई हैं. हसीन जहां ने अपने ही धर्म पर सवाल उठाए हैं और एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. बता दें, मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच कानूनी तलाक नहीं हुआ है. लेकिन दोनों साल 2018 से अलग रह रहे हैं. हसीन जहां ने पति मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.

हसीन जहां ने नए पोस्ट पर मचा बवाल

हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं. हसीन जहां ने हाल ही में मुस्लिम रीति-रिवाज हलाला को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक लड़की रोते हुए किसी पेज पर साइन करती हुई नजर आ रही है. हसीन जहां के मुताबिक, इस लड़की का हलाला किया जा रहा है. उन्होंने इस परंपरा के खिलाफ एक बड़ा कैप्शन भी लिखा.

हसीन जहां ने लिखा, ‘दीन को वहां फॉलो करो जहां इंसानियत बची हो, जहां इंसानियत का खून हो, वहां दीन धर्म को क्या फॉलो करना. जिंदगी इत्मीनान से जीने का नाम है, खौफजदा जिंदगी ही जहन्नुम है, और कोई दीन या धर्म जिंदगी को जहन्नुम की तरफ ढकेलने की बात नहीं करता. बेवकूफ लोग सारे.’ हसीन जहां का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है और कुछ यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ भी लगाई है.

साल 2014 में शमी से की थी शादी

मोहम्मद शमी ने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की थी. हसीन जहां एक चियरलीडर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2012 में शमी और हसीन जहां की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती बढ़ने लगी जो आगे चलकर प्यार में बदल गई. लेकिन शादी के 4 साल बाद हसीन जहां से मोहम्मद शमी आरोप लगाए थे. उन्होंने शमी पर घरेलू हिंसा, मारपीट, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. तब बीसीसीआई ने शमी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी होल्ड कर दिया था. ये कपल एक बेटी के माता-पिता भी हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*